भारत की इस पावन भूमि पर जन्में सिम्बल ऑफ नॉलेज भारतरत्न बौद्धिसत्तव बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर असीम ज्ञान के ज्ञाता जिनकी गणना विश्व क्षितिज पर श्रेष्ठतम विद्वानों में की जाती है। वें समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, नीति शास्त्र, दर्शन शास्त्र, मनोविज्ञान के साथ-2 विधि व सभी धर्मों के प्रकाण्ड ज्ञाता थें। विभिन्न विषयों से सम्बन्धित उनके द्वारा रचित रचनाऐं सजग प्रमाण है। भारतीय संविधान निर्माण के महानायक डा0 भीमराव अम्बेडकर विद्धवत्ता का उत्कृष्ट नमूना है, वे ज्ञान के क्षेत्र में प्रजेता है और उनका साहित्य भावी पीढी का मार्गदर्शक है।
इस महाविद्यालय का नाम महामानव करूणामयी गौतम बुद्ध के बचपन के नाम सिद्धार्थ पर सिद्धार्थ महाविद्यालय आखलौर खेडी रखा गया। सिद्धार्थ महाविद्यालय आखलौर खेडी, परगना व तहसील-देवबन्द, जिला-सहारनपुर (उ0प्र0)-247554 का संकल्प है कि भारतरत्न बौद्धिसत्तव बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्ररेणा से छात्र/छात्राओं को ज्ञान के उच्चतम् शिखर तक पहुचॉने में सहयोगी बनकर भावी पीढी अपने जीवन में देश व समाज के हितार्थ उत्कृष्ट कार्यों का सम्पादन करके प्रतिभावान नागरिक बनें एवं अपने जीवन में विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुये जीवन में उत्रोत्तर प्रगतिशील मार्ग प्रशस्त कर जीवन जीने की कला व नई दिशा की ओर अग्रसर हो सकें। महाविद्यालय परिवार जिसमें विद्यार्थियों के हित को दृष्टिगत रखते हुये प्राचार्य, प्रवक्ता एवं कर्मचारीगण अपने कठोर परिश्रम से विद्यार्थियों को सम्बन्धित विषयों का सम्पूर्ण ज्ञान कराने में प्रयत्नशील है, इन्ही की सच्ची लगन के कारण महाविद्यालय के गतवर्षो का परीक्षाफल सराहनीय व उच्चतम् रहा है।
हम सभी छात्र/छात्राओं से आशा करते हूॅ कि वे महाविद्यालय के संकल्प के अनुसार अनुशासित रहकर आदर्श व्यवहारिक होने का परिचायक बनकर भावी छात्र/छात्राओं के लिये प्रेरणा का श्रोत बनें, यही आपके उज्जवल भविष्य की कुंजी है। मात्र डिग्री धारक बनकर आज के कठोर प्रतिस्पर्धा वाले वातावरण में सफलता सम्भव नहीं है। अपितु ज्ञानशील होकर ही सफल जीवन का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। विद्यार्थी अपने अभिावकों की मंगलमयी शुभेच्छाऐं पाकर उनकी नित्य सेवा करते है उनकी सफलता निश्चित है। मैं यही आशा करता हूॅ कि आप उच्च व सार्थक शिक्षा ग्रहण करके अपने महाविद्यालय, शिक्षकों, माता-पिता, अपने गॉव, शहर, प्रदेश व देश के नाम को गौरवान्वित करेगें। मैं महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त प्रवक्ताओं व कर्मचारियों से भी यही अपेक्षा करता हूॅ कि वें महाविद्यालय के शिक्षा स्तर में चहुॅमुखी अभिवृद्धि करने में सदैव प्रयत्नशील रहेगें।
सब्बे सत्ता सुखी होन्तुए सब्बे होन्तु च खेमिनी। सब्बे भद्राणी पस्सन्तु मॉ किचिंत दुख्मागमा।।
Dr.Mehak Singh [M.Sc.+Ph.D.(Physics)]
In this era of Jagrati, many colleges are being established in place of this place. At the same time, the area of Akhlor Khedi Tehsil-Deoband district Saharanpur State (UP) COUNTRY- INDIA-247554. is still not sufficiently developed in ..
read moreAbout Us
Message Desk
Courses
Facility
Village-Akhlor Kheri, Post Office - Rankhandi, Tehsil- Deoband, District-Saharanpur, State-Uttar Pradesh, Country- INDIA- Pin Code 247554.
+91 9411670619, 9837581312
siddharthacollege450@gmail.com
www.sdcollegeakhlorkheri.com